मां दुर्गा जी की आरती Maa durga ji ki arti hindi

 

मां दुर्गा जी की आरती

मां दुर्गा जी की आरती Maa durga ji ki arti hindi



अम्बे तू है जगदम्बे काली जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गावें भारती ।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
 
तेरे भक्त जनो पे माता भीर पड़ी है भारी ।
माता भीर पड़ी है भारी ।
दानव दल पर टूट पड़ो माँ करके सिंह सवारी ।
माँ करके सिंह सवारी ।
 
सौ-सौ सिहों से भी बलशाली, अष्ट भुजाओं वाली ।
दुखियों के दुखड़े निवारती ।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
अम्बे तू है जगदम्बे काली जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गावें भारती ।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
 
माँ-बेटे का है इस जग मे बड़ा ही निर्मल नाता ।
माँ बड़ा ही निर्मल नाता ।
पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता ।
ना माता सुनी कुमाता ।
 
सब पे करूणा दरसाने वाली अमृत बरसाने वाली ।
दुखियों के दुखडे निवारती ।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
अम्बे तू है जगदम्बे काली जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गावें भारती ।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
 
नहीं मांगते धन और दौलत न चांदी न सोना ।
न चांदी न सोना ।
हम तो मांगें माँ तेरे चरणों में एक छोटा सा कोना ।
एक छोटा सा कोना ।
 
सबकी बिगड़ी बनाने वाली लाज बचाने वाली ।
सतियों के सत को सवांरती ।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
 
अम्बे तू है जगदम्बे काली जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गावें भारती ।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

 
 

No comments:

vishwagyaniguruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

Powered by Blogger.