आरती गजबदन विनायक की

 ॥ आरती गजबदन विनायक की ॥


आरती गजबदन विनायक की



 ॥ आरती गजबदन विनायक की ॥


आरती गजबदन विनायक की।

सुर-मुनि-पूजित गणनायक की॥


आरती गजबदन विनायक की।

सुर-मुनि-पूजित गणनायक की॥


आरती गजबदन विनायक की॥


एकदन्त शशिभाल गजानन,

विघ्नविनाशक शुभगुण कानन।


शिवसुत वन्द्यमान-चतुरानन,

दुःखविनाशक सुखदायक की॥


आरती गजबदन विनायक की॥


ऋद्धि-सिद्धि-स्वामी समर्थ अति,

विमल बुद्धि दाता सुविमल-मति।


अघ-वन-दहन अमल अबिगत गति,

विद्या-विनय-विभव-दायककी॥


आरती गजबदन विनायक की॥


पिङ्गलनयन, विशाल शुण्डधर,

धूम्रवर्ण शुचि वज्रांकुश-कर।


लम्बोदर बाधा-विपत्ति-हर,

सुर-वन्दित सब विधि लायक की॥


आरती गजबदन विनायक की॥

No comments:

vishwagyaniguruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

Powered by Blogger.